फरीदाबाद: बल्लभगढ़ विधानसभा में वैसे तो उम्मीदवार बदले जाने की चर्चा चल रही है, शारदा राठौर ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है इसलिए उन्हें टिकट दिए जाने की चर्चा चल रही है, अगर उन्हें टिकट मिली तो वह सीट आसानी से निकाल सकती हैं, यह बात फरीदाबाद के सबसे बड़े सोशल मीडिया चैनल और फेसबुक पेज फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ के ऑनलाइन पोल में सामने आयी है.
हमने ऑनलाइन सर्वे किया जिसमें पाठकों से पूछा - बल्लभगढ़ में कौन खिला सकता है कमल.. किसे मिलनी चाहिए BJP की टिकट.. शारदा राठौर या मूलचंद शर्मा.
जवाब में 66 फ़ीसदी वोटरों ने शारदा राठौर का समर्थन किया जबकि सिर्फ 34 फ़ीसदी वोटरों ने मूलचंद शर्मा का समर्थन किया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ के सभी Online Poll सच होते हैं, 2019 लोकसभा चुनाव में हमने कृष्णपाल गुर्जर को लेकर सर्वे किया था जो एकदम सच साबित हुआ और उन्हें हमारे नतीजों के अनुसार 68 फ़ीसदी से अधिक वोट मिले और 6 लाख से अधिक वोटों से जीत हुई, देखिये -
Moolchand Sharma ka bhi fraud hai he was in jail in 2016 for 74 days
ReplyDelete