Followers

CRPF जवान ने जताया अपने लापता भाई की हत्या या किडनैप किये जाने का शक, CIA से जांच की मांग

shiv-singh-missing-case-crpf-jawan-doubt-murder-or-kidnaip-news

फरीदाबाद: CRPF जवान मनोज कुमार ने अपने लापता भाई शिवसिंह की हत्या किये जाने या किडनैप किये जाने का शक जताया है और पुलिस कमिश्नर से मिलकर इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच से करवाने की मांग की है, पुलिस कमिश्नर ने इस शिकायत को DCP सेंट्रल लोकेन्द्र सिंह को मार्क कर दी है.

मनोज कुमार ने अपनी शिकायत में लिखा है - मैं CRPF (कैम्प) में तैनात होकर देश की सेवा कर रहा हूँ, मेरा छोटा भाई शिवसिंह पिछले लगभग 20 दिन से लापता है जिसकी FIR - 223 Date 30.07.2019 खेडीपुल थाने में दर्ज है, मुझे शक है कि मेरे भाई की किसी ने हत्या कर दी है या कहीं किडनैप कर रखा है और इस काम में वेदराम पुलिसवाला और मेरे छोटे भाई की पत्नी किरण का हाथ हो सकता है इसलिए FIR-223 की कार्यवाही क्राइम ब्रांच से करवाई जाय ताकि न्याय मिल सके, अति कृपा होगी.

manoj-kumar-image

खेडीपुल थाने पर क्यों नहीं है CRPF जवान को भरोसा

शिवसिंह की गुमशुदगी का मामला उसका पत्नी ने खेडीपुल थाने में दर्ज करवाया है लेकिन केस के IO वेदराम मामले की सही जांच नहीं कर रहे थे, जब CRPF जवान ने उनसे फोन पर बातचीत की तो उन्होंने गन्दी गन्दी गालियाँ दी और फौजियों को पागल बोला. उनपर कार्यवाही हुई और उन्हें सस्पेंड किया गया. देखिये वीडियो - 



क्या था मामला?

बात दरअसल ये थी कि CRPF जवान मनोज कुमार का भाई शिव सिंह 28 जुलाई को गायब हो गया. शिव सिंह नहरपार हनुमान नगर, गली नंबर 3 में अपनी पत्नी किरण देवी के साथ रहता था, उसकी पत्नी ने 30 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. पत्नी ने लिखा - मेरा पति किसी से मिलने गया था उसके बाद नहीं आया. मैंने उसे कई जगह ढूंढा लेकिन नहीं मिला.

जब मनोज कुमार को अपने भाई के गुम होने की सूचना मिली तो वे ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने भाई को ढूँढने निकल पड़े. पुलिस में रिपोर्ट लिखवा दी गयी थी इसलिए उन्होंने केस के IO हेड कांस्टेबल वेदराम से संपर्क किया. मदद के बजाय वेदराम ने उन्हें गालियाँ दी, उन्हें पागल बोला, उनकी बेटी को भी गालियाँ दी. उन्हें दोबारा फोन ना करने की धमकी दी. वेदराम ने यह भी कहा कि तू कौन है अपने भाई के बारे में जानकारी करने वाला, उसकी पत्नी है, हम उसे बता देंगे. मनोज कुमार ने कहा कि क्या भाई का कोई फर्ज नहीं होता, क्या हम अपने भाई के बारे में जानकारी नहीं ले सकते, जिस प्रकार से वेदराम ने मुझसे बात की वैसे तो कोई भी पुलिसवाला बात नहीं करता, उन्होंने हम फौजियों को भी पागल बोला.

पुलिसकर्मी वेदराम ने CRPF जवान मनोज कुमार को थाने में बुरी तरह से धमकाया, उसके छोटे भाई को थप्पड़ मारे गए. थक हारकर मनोज कुमार ने फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ से संपर्क किया. जब हमने वेदराम से रिपोर्ट ली तो उन्होंने हमसे भी बदतमीजी से बात की और बोले - तुम ढूंढ लो उसके भाई को, तुम पता लगवा लो उसका मोबाइल कहाँ है, तुम ट्रेस करवा लो उसका मोबाइल, हमें इतना पता नहीं है.

इसके बाद मनोज कुमार ने हमसे बताया कि वेदराम की मेरे पास फोन रिकॉर्डिंग है. उसके बाद हमने CRPF जवान मनोज कुमार के टॉर्चर की कहानी को अपने फेसबुक पेज पर डाला जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए वेदराम को सस्पेंड कर दिया. पुलिस उपायुक्त सेंट्रल लोकेन्द्र सिंह ने इस एक्शन की जानकारी दी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: