Followers

राजीव गाँधी जी देश को विकास की राह पर ले गए: विश्वेंद्र अत्री एडवोकेट

rajiv-gandhi-75-birthday-celebrated-lawyer-chamber-building-faridabad

फरीदाबाद: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न राजीव गाँधी के 75वी जयंती के अवसर पर लॉयर्स चैम्बर्स बिल्डिंग में दर्जनों वकीलों द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे वकीलों द्वारा राजीव गाँधी जी का स्मरण किया गया और उनके द्वारा देश के विकास मे दिए योगदान पर प्रकश डाला. 

इस मौके पर प्रवक्ता एडवोकेट विश्वेंद्र अत्री ने कहा की देश मे सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार व कंप्यूटर क्रांति  राजीव गाँधी जी की देन हैँ व 73वें सविंधान संशोधन से पंचायती राज को सशक्त करने वाले भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गाँधी जी ही थे उनकी  वजह से देश ने बहुत विकास किया हैँ.

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संजीव चौधरी ने कहा कि उनके व्यक्तित्व व उनके द्वारा किये गए कार्यों को देश कभी नही भूल सकता, देश के हर नागरिक के लिए राजीव गाँधी जी मार्गदर्शक हैँ. 

इस अवसर पर बार के पूर्व प्रधान बॉबी रावत,  एडिशनल सेक्रेटरी सर्वेश कौशिक, कांग्रेस लीगल के निबरास अहमद, सुशील रावत, मौ.शाहनवाज, सयुंक्त सचिव विपिन यादव, प्रवक्ता विश्वेन्द्र अत्री, रविंदर चंदीला, संदीप नरवत, विकास मक्कड़, अनिल गाँधी, अमित शर्मा, अभिषेक शर्मा, संदीप नरवत, प्रमोद शर्मा, दिनेश भाटी,पवन पाराशर, प्रवेश कुमार,प्रमोद शर्मा, अंकुर सिंह, घनश्याम सहित काफी एडवोकेट मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: