Followers

सेक्टर-3 मर्डर केस, मुंह पर कपड़ा बांधकर आया था संदिग्ध हत्यारा, अभी तक नहीं लग सका कोई सुराग

faridabad-sector-3-murder-case-police-started-investigation

फरीदाबाद:  सेक्टर 3 में 18 वर्षीय युवती के मर्डर केस में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर युवती के घर के पास दिख रहा है जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी संदिग्ध नकाबपोश ने हत्या को अंजाम दिया होगा.

जानकारी के अनुसार वारदात के समय युवती घर पर अकेली थी। युवती की खून से लथपथ नग्न अवस्था में पुलिस ने लाश को बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी, वहीं दूसरी तरफ सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है। माता पिता बच्चे की हत्या से सदमे में है और किसी से भी दुश्मनी ना होने की बात कह रहे हैं। 

मृतिका के माता-पिता सरकारी स्कूल में अध्यापक है जिस समय वारदात हुई उस समय घर पर युवती अकेली थी जब उसका भाई स्कूल से पढ़ाई कर वापस लौटा तो घर पर अपनी बहन को मृत अवस्था में देखकर रोना पीटना शुरू कर दिया जिस पर पड़ोसियों ने पिता को सूचित किया। मृतका के पिता भगवान दास की मानें तो उन्हें फोन पर सूचना मिली जिसके बाद में मौके पर पहुंचे तो उनकी बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उनकी बेटी ने अभी 12वीं पास की थी और आगे की तैयारी कर रही थी और घर पर रहकर वह पढ़ाई में ही व्यस्त रहती थी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई वहीं डीसीपी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई और सब को अपने कब्जे में ले लिया। एसएचओ थाना सेक्टर 7 योगेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें सूचना मिली और मौके पर पहुंच गए वहीं उन्होंने फॉरेंसिक टीम की को बुलाया और मामले की जांच करवाई है। योगेंद्र ने बताया कि युवती के सिर पर चोट के निशान है और शरीर पर भी चोट के निशान हैं पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर लड़की के साथ हत्यारों ने क्या किया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: