फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है जबकि हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान लोकसभा के बाद होने वाला है. हरियाणा और भारत में भाजपा की बहुमत की सरकार है, फरीदाबाद में भी हर तरफ भाजपा का ही राज दिखता है.
मोदी सरकार और हरियाणा सरकार के सबसे अधिक फोकस रोड इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर था, प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश में वर्ल्ड क्लास रोड बनाना चाहते हैं ताकि लोगों का समय, पैसा और पेट्रोल बचे वहीँ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा में अच्छे रोड बनाना चाहते थे ताकि जनता का समय, पेट्रोल और पैसा बचे.
फरीदाबाद में वर्ल्ड क्लास रोड बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने खूब पैसे दिए लेकिन विधायकों ने ठेकेदारों से मिलकर पैसे लूट लिए, फरीदाबाद में करीब 60 फ़ीसदी सीमेंटेड रोड घटिया सामाग्री ने बनी हैं.
हम पूरे शहर में रोजाना घुमते हैं, कई जगह रोड अच्छी क्वालिटी के हैं लेकिन कई जगह बेहद घटिया क्यालिटी के रोड हैं, एक नंबर मार्किट (बडखल विधानसभा) में कई जगह घटिया रोड हैं, सीमेंट गायब हो गया है, रोड़ियाँ निकलने लगी हैं, इसी तरह से NIT विधानसभा में अधिकतर रोड घटिया क्वालिटी के बने हैं. अगर ठेकेदारों के साथ मिलकर कमीशन ना खाए जाते और अच्छी क्वालिटी के रोड बनाए गए होते तो जनता को पांच साल गड्ढों में चलनी की जरूरत ना पड़ती, वर्तमान में बने रोड दो तीन बारिश को भी नहीं झेल पाएंगे क्योंकि घटिया सामाग्री का इस्तेमाल हुआ है.
विधायकों की काली कमाई को जनता देख रहे हैं, कई विधायकों ने अपनी आलीशान कोठी बना ली है, कई ने होटल और फार्म हाउस बना लिए हैं, इसीलिए जनता भाजपा विधायकों के टिकट बदलने की माग कर रही है ताकि अबकी बार इमानदार विधायक मिलें और अच्छी क्वालिटी का विकास हो.
Post A Comment:
0 comments: