Followers

पर्वतिया कॉलोनी में फांसी लगाकर महिला का मर्डर, पति-ससुराल वालों पर आरोप

parvatia-colony-women-murder-saran-thana-fir-no-11-lodged-news

फरीदाबाद: NIT विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पर्वतिया कॉलोनी में एक हत्या की सूचना आयी है. दिशा शर्मा नाम की एक महिला का मर्डर हुआ है.

हमें मिली जानकारी के अनुआर महिला का कल रात अपने पति और ससुराल वालों से झगडा हुआ था, महिला ने अपनी सहेली को आपबीती बतायी थी, महिला ने यह भी कहा था कि ये लोग मुझे मार देंगे, मुझे बचा लो.

जब महिला की बहन अपने पति के साथ सुबह उसके घर पहुंची तो पता चला कि दिशा शर्मा को ESI अस्पताल ले जाया गया है, वहां पर जाकर देखा तो उसकी डेड बॉडी पड़ी थी.

शिकायतकर्ता ने बताया कि ESI हॉस्पिटल में ससुराल वाले खड़े थे लेकिन महिला की डेड बॉडी की जिम्मेदारी लेने कोई आगे नहीं बढ़ा, उसके बाद महिला की सहेली और उसके पति किसी तरह से डेड बॉडी को बीके हॉस्पिटल ले गए, ससुराल वालों यानी पति और अन्य ने महिला की लाश को बीके हॉस्पिटल में ले जाने में कोई मदद नहीं की.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. शिकायतकर्ता ने दिशा के पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाया है. इस वारदात के खिलाफ सारन थाने में FIR No - 111 (IPC 304B, 34) दर्ज की गयी है. इसे दहेज़ ह्त्या का केस माना जा रहा है, शिकायतकर्ता ने दहेज़ के लिए काफी समय से मृतका को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: