फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उम्मीदवारों का फैसला करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर छोड़ दी है, राज्य सरकारें अच्छे उम्मीदवारों का चयन कर रही हैं और अंतिम प्रक्रिया के लिए लिस्ट मोदी-शाह के पास भेजी जाती है.
आज हरियाणा के 10 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का चयन करने के लिए मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के दिल्ली आवास पर हरियाणा चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर के नाम पर मुहर लग गयी, वैसे जब कृष्णपाल गुर्जर के आवास पर बैठक हो रही थी तो उनके नाम पर मुहर लगनी ही थी, वैसे भी कृष्णपाल गुर्जर हरियाणा के टॉप भाजपा नेता माने जाते हैं, उनका टिकट पहले ही कन्फर्म है.
कृष्णपाल गुर्जर के नाम पर अंतिम मुहर मोदी-शाह की लगाएंगे और अगले एक दो दिन में फाइनल लिस्ट आ जाएगी. सर्वे में कृष्णपाल गुर्जर संभावित विपक्षी उम्मीदवारों पर भरी पड़ रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: