फरीदाबाद: पुलिस-प्रशासन होता है लोगों की शिकायत सुनने के लिए. अगर किसी के साथ मारपीट होती है तो उसे पुलिस में जाकर मामला दर्ज करवाना चाहिए लेकिन अगर कोई ऐसा करने के बजाय अपने साथ 100-150 बदमाशों को लाकर गली में आग लगा दे, कई गाड़ियों को फूंक दे, निर्दोषों के घरों में आग लगाने की कोशिश करे, निर्दोषों की गाड़ियों को आग के हवाले कर दे, अपने हाथों में तलवार, लाठी-डंडे लाकर दहशत फैलाए तो पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटना चाहिए.
कल SGM नगर, 20 फूट रोड पर कुछ ऐसी ही वारदात सामने आयी. हनी नाम के युवक और बडखल गाँव के युवक पर किसी बात को लेकर मारपीट हुई, पहले एक दूकान में तोड़फोड़ हुई.
बडखल गाँव के युवक ने पुलिस में जानें के बजाय खुद ही कानून अपने हाथों में ले लिया और अपने साथ कथित रूप से 100-150 लड़कों को लाकर गली में आगजनी कर दी, एक I-20, एक बलेनो, तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया,करीब आधे घंटे तक गली में जमकर उत्पात मचाया गया.
बडखल गाँव के युवक ने पुलिस में जानें के बजाय खुद ही कानून अपने हाथों में ले लिया और अपने साथ कथित रूप से 100-150 लड़कों को लाकर गली में आगजनी कर दी, एक I-20, एक बलेनो, तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया,करीब आधे घंटे तक गली में जमकर उत्पात मचाया गया.
देखते ही देखते i20 कार जलकर सिर्फ ढाँचे में बदल गयी, देखिये फोटो -
इसके बाद पास खड़ी एक बलेनो कार को भी आग के हवाले कर दिया गया, देखिये फोटो -
हमलावरों ने तीन बाइकों को भी भी आग के हवाले कर दिया, देखिये फोटो -
100-150 लोगों को एक साथ आगजनी करते देखकर गली में दहशत फ़ैल गयी, लोगों ने अपने घर, अपनी दुकानें बंद करके किसी तरह से अपनी जान बचाई, गली वालों का कहना था कि हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडे, तलवारें और पेट्रोल था. देखते ही देखते दो कारों और 3 बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया, एक घर में आग लगाने का प्रयास किया गया. लोगों को धमकी दी गयी, कई CCTV कैमरे भी अपने साथ ले गए.
इसके बाद पास खड़ी एक बलेनो कार को भी आग के हवाले कर दिया गया, देखिये फोटो -
हमलावरों ने तीन बाइकों को भी भी आग के हवाले कर दिया, देखिये फोटो -
100-150 लोगों को एक साथ आगजनी करते देखकर गली में दहशत फ़ैल गयी, लोगों ने अपने घर, अपनी दुकानें बंद करके किसी तरह से अपनी जान बचाई, गली वालों का कहना था कि हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडे, तलवारें और पेट्रोल था. देखते ही देखते दो कारों और 3 बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया, एक घर में आग लगाने का प्रयास किया गया. लोगों को धमकी दी गयी, कई CCTV कैमरे भी अपने साथ ले गए.
SGM नगर थाने की पुलिस ने तुरंत गली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मौके पर ACP, SHO सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे. पुलिस ने गली वालों को पूरी सुरक्षा देने का वचन दिया और मामले पर कार्यवाही करनी का भरोसा दिया.
गली वालों ने बताया कि बडखल गाँव वाले पहले भी ऐसी हरकतें दिखा चुके हैं, हनी ने इसरू और उसके साथियों पर आगजनी और हमले का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि करीब 100-150 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, आसपास के दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने बहुत ही मुश्किल से अपनी जान बचाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है लेकिन कानून अपने हाथों में लेने वालों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि दोबारा कोई दंगा-फसाद, आगजनी और दहशत फैलाने की कोशिश ना कर सके.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद एक शांतिप्रिय शहर माना जाता है लेकिन अगर कोई अपने साथ 100-150 लोगों को लाकर, अपने हाथों में तलवार-लाठी डंडे, पेट्रोल लाकर गली में आगजनी करेगा और दहशत का माहौल पैदा करेगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन को सख्ती से निपटना पड़ेगा.
इस वारदात के बाद हमने घटनास्थल का दौरा किया और गली वालों के साथ पुलिस कर्मियों से भी बातचीत की, देखिये VIDEO -
इस वारदात के बाद हमने घटनास्थल का दौरा किया और गली वालों के साथ पुलिस कर्मियों से भी बातचीत की, देखिये VIDEO -
Post A Comment:
0 comments: