फरीदाबाद: शहर के बड़खल विधानसभा क्षेत्र से आगजनी और उपद्रव की खबर आ रही है, कुछ लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और बचाव करने गयी पुलिस को भी खदेड़ने का प्रयास किया, हमने वहां पर जाकर देखा तो एक आई-20, एक बलेनो और कुछ बाइकें जली हालत में मिलीं.
अभी तक सूत्रों से जो जानकारी मिल रहे है उसके मुताबिक़ कुछ शरारती तत्व बहन बेटियों को गलत निगाह से देखते थे जिनका विरोध किया गया और फिर बड़खल के कई दर्जन लोगों ने SGM नगर में बीस फ़ीट रोड के पास हमला बोल दिया और कई वाहनों को फूंक दिया।
सूत्रों की मानें तो हनी धींगड़ा नाम के युवक पर हमला भी किया गया है। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुँची पुलिस पर भी हमला किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटनास्थल पर डर का माहौल बन चुका है, कई लोग घर छोड़कर भाग गए, कई घरों में आग लगाने की कोशिश की गयी, दबंगों ने कई CCTV कैमरे भी निकाल लिए. कई लोगों ने दुकानें बंद करके अपनी जान बचायी, लोगों ने बताया कि वहां पर ऐसी वारदातें बार बार होती रहती हैं इसलिए उन्हें डर लगा रहता है.
घटनास्थल पर डर का माहौल बन चुका है, कई लोग घर छोड़कर भाग गए, कई घरों में आग लगाने की कोशिश की गयी, दबंगों ने कई CCTV कैमरे भी निकाल लिए. कई लोगों ने दुकानें बंद करके अपनी जान बचायी, लोगों ने बताया कि वहां पर ऐसी वारदातें बार बार होती रहती हैं इसलिए उन्हें डर लगा रहता है.
इस वारदात के बाद हमने घटनास्थल का दौरा किया और गली वालों के साथ पुलिस कर्मियों से भी बातचीत की, देखिये VIDEO -
Post A Comment:
0 comments: