Followers

मृतक सचिन के परिजनों के लिए पुलिस की सूचना, प्रशासन कर सकता है अंतिम संस्कार, पढ़ें क्यों

police-prashasan-may-conduct-last-ritual-to-sachin-body-kept-in-bk-hospital

फरीदाबाद: जानलेवा हमले के बाद तीन महीनें तक एम्स के ट्रामा सेण्टर में जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद सचिन की 22 दिसम्बर को मौत हो गयी थी. सचिन के परिजनों ने उसका दाह-संस्कार करने के बजाय नगर निगम दफ्तर के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था जो लगातार तीसरे दिन भी जारी है, सचिन के शव को बीके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है लेकिन वहां पर मृत शरीर को अधिक दिनों तक रखने की व्यवस्था नहीं है.

इसी को देखने हुए पुलिस ने सचिन के परिजनों के लिए सूचना जारी की है - 

स्वर्गीय सचिन के परिजनों को बजरिया नोटिस सूचित किया जाता है कि FIR- No  640, दिनांक 28 -09- 2018 थाना मुजेसर के संबंध में स्वर्गीय सचिन की नाश 120 घंटे से भी ज्यादा समय से बीके हॉस्पिटल में रखी हुई है।

बीके हॉस्पिटल के डॉक्टर के मुताबिक़ बीके हॉस्पिटल में शव को अधिक देर तक सुरक्षित रखने के जरूरी उपकरण व सामग्री नहीं है। जिसके कारण मोर्चरी में संक्रमण एवं बीमारी फैलने का पूरा खतरा बना हुआ है।

इसलिए Indian Succession Act 1925 के तहत आप सब मृतक सचिन के परिजनों से विनम्र निवेदन है कि आप तुरंत बीके से मृतक सचिन का शव प्राप्त करके उनका सम्मानजनक अंतिम संस्कार करें।

अन्यथा प्रशासन को मजबूरी के कारण मृतक स्वर्गीय सचिन के शव का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार करना पड़ेगा इस प्रकरण की प्रक्रिया के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। (गजेन्द्र सिंह, एसीपी, NIT-फरीदाबाद)
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: