Followers

सेक्टर-12 कोर्ट के पास घूम रही थी कार, नंबरप्लेट पर नंबर की जगह लिखा था 'जाट'

faridabad-sector-12-court-car-number-plate-written-jat-instead-number

फरीदाबाद: पिछले कुछ दिनों से ऐसी कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें कुछ लोग अपनी मोटरसाइकिल और कारों की नंबर प्लेट पर गाड़ी का नंबर लिखने के बजाय उस पर गुर्जर, भडाना या जाट-सरकार  आदि.. जाति लिख देते हैं. जाति लिखने में कोई बुराई नहीं है लेकिन सभी गाड़ियों में नंबर प्लेट जरूर होना चाहिए.

आज हमारे पास ऐसी कई गाड़ियों की फोटो आयी है जिसमें नंबरप्लेट पर नंबर की जगह जाति लिखी हुई है, सेक्टर-12 कोर्ट के पास से एक आल्टो कार की फोटो आयी है जिसकी नंबरप्लेट पर नंबर की जगह जाट लिखा हुआ है. हमारे पास पूरे शहर के लोग ऐसी कारों और मोटरसाइकिलों की फोटो भेज रहे हैं जिसमें नंबर की जगह जाति लिखी हुई है.

आज प्याली चौक पर एक डस्टर कार दिखाई दी जिस पर नंबर प्लेट पर नंबर के बजाय गुर्जर लिखा हुआ था, फरीदाबाद में ऐसी गाड़ियां खुलेआम घूम रही है लेकिन ट्रैफिक वाले इन का चालान नहीं काटते, अगर ऐसे लोगों का चालान काटा जाए तो लोग अपनी गाड़ियों पर जाति लिखना छोड़ देंगे.

ऐसे लोग नंबर प्लेट की जगह अपनी जाति - गुर्जर, जाट आदि... लिख कर अपनी दबंगई का भी परिचय देते हैं, अब ट्रैफिक पुलिस पर सवाल ये उठता है क्या दबंगों का चालान काटने से मुझे डर लगता है या ऐसे लोगों को जानबूझकर ढील दी जा रही है.

ऐसे लोग, जो गाड़ी पर नंबर प्लेट की जगह गुर्जर, जाट या अन्य जातियों के नाम लिखते हैं, ऐसे लोग अपनी जातियों को भी बदनाम करते हैं. जाति जरूर लिख सकते हैं लेकिन गाड़ी पर नंबर प्लेट भी जरूर होना.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: