Followers

सचिन मर्डर केस में पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, SIT करेगी जांच, करेगी दूध का दूध, पानी का पानी

police-commissioner-sanjay-kumar-constitute-sit-in-sachin-murder-case

फरीदाबाद: जानलेवा हमले के बाद तीन महीनें तक एम्स के ट्रामा सेण्टर में जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद सचिन की 22 दिसम्बर को मौत हो गयी थी. सचिन के परिजनों ने उसका दाह-संस्कार करने के बजाय नगर निगम दफ्तर के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था जो लगातार तीसरे दिन भी जारी है.

इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 कर रही है. मृतक के परिजन इस मामले में पार्षद जयवीर खटाना की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं लेकिन क्राइम ब्रांच को अभी तक जयवीर खटाना की संलिप्तता नहीं मिली है, परिजनों की जिद को देखते हुए पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने बड़ा कदम उठाया है.

पुलिस आयुक्त संजय कुमार के आदेश अनुसार मुकदमा नंबर 640 दिनाक 28- 09 -2018 धारा 148, 149, 323, 379 बी 506, 307, और अब 302 IPC एवं 25 54 59 और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत थाना मुजेसर में दर्ज मुकदमा में आगामी  तेजी से और निष्पक्ष अनुसंधान के लिए डीसीपी बल्लभगढ़ के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सहित पांच सदस्यों की एसआईटी टीम गठित की गई है।

जिसमें क्राईम बांच प्रभारी सेक्टर 30, क्राईम ब्राच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन, इंस्पेक्टर विश्व गौरव और सहायक पुलिस निरीक्षक जलालुद्दीन सहित एसआईटी टीम मे शामिल हैं।

पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ इस केस की मॉनिटरिंग स्वयं करेंगे और इसकी रिपोर्ट पुलिस आयुक्त को जल्द देंगे। ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। (PRO).

बता दें कि मृतक के परिजन इस मामले में पार्षद जयवीर खटाना को मुख्यआरोपी बता रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी चाहते हैं, इस मांग को लेकर तीन दिनों से धरना प्रदर्शन हो रहा है.

दूसरी तरफ गौर करें तो - पार्षद जयवीर खटाना नगर निगम के सम्मानित पार्षद हैं और उनका शहर में अपना रुतबा है, इस मामले में जब तक उनके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिलेंगे तब तक पुलिस उन्हें किसी की मांग या धरना प्रदर्शन के दबाव में गिरफ्तार नहीं करेगी, अब SIT दूध का दूध और पानी का पानी करेगी, अगर जयवीर खटाना दोषी पाए जाएंगे तो उनपर कानूनी कार्यवाही होगी, अगर उनकी संलिप्तता नहीं मिलेगी तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: