फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने 20 दिसम्बर को कई पुलिसकर्मियों का ट्रान्सफर किया था जिसमें 23 सब-इंस्पेक्टर भी थे, चार सब-इंस्पेक्टरों का डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल में ट्रान्सफर किया था जिन्हें आज DCP सेंट्रल, लोकेन्द्र सिंह ने पोस्टिंग दी है.
- सब-इंस्पेक्टर सुरेंदर को सराय ख्वाजा थाने का एडिशनल निरीक्षक बनाया गया है.
- सब-इंस्पेक्टर सतप्रकाश को सेंट्रल पुलिस थाने का एडिशनल निरीक्षक बनाया गया है.
- सब-इंस्पेक्टर यासीन खान को ओल्ड पुलिस थाने का एडिशनल निरीक्षक बनाया गया है.
- सब-इंस्पेक्टर दर्पन को पुलिस थाना, सेक्टर-31 का एडिशनल निरीक्षक बनाया गया है.
बाकी पुलिसकर्मियों की लिस्ट भी नीचे दी गयी है.
Post A Comment:
0 comments: