Followers

मुकेश कॉलोनी बल्लभगढ़ में मिठाई की दुकान में अचानक आ घुसी स्विफ्ट कार, एक घायल

mukesh-colony-ballabhgarh-shop-number-mcf-95-swift-car-accident

बल्लभगढ़: बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी में एक मिठाई की दुकान में आज अचानक एक कार आ घुसी जिसकी चपेट में समोसे बना रहा एक कर्मचारी आ गया और उसको चोट लग गयी. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कर्मचारी के पैर टूट गए हैं लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

यह घटना मुकेश कॉलोनी, बल्लभगढ़ की है, दूकान नंबर MCF-95 में कार के घुसने का मामला सामने आया है. फिलहाल कार चालक की पहचान नहीं हो पायी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: