बल्लभगढ़: बल्लभगढ़ बस स्टैंड मार्केट में कुछ दुकानदारों ने रोड पर ही कब्जा कर लिया है. एक स्थानीय नागरिक के अन्सुआर - एक दुकानदार ने अपनी शॉप से करीब 12 फीट बाहर तक दुकान बढ़ा ली और कई फीट रोड पर भी कब्जा कर लिया.
यह स्थान पुलिस चौकी के विल्कुल पास है लेकिन दुकानदारों को किसी का डर नहीं है. रोड पर कब्जा करने से ट्रैफिक बढ़ता है, रोड जाम होता है और लाखों लोग परेशान होते हैं. दुकानदारों को भी इस बात को समझना चाहिए.
Post A Comment:
0 comments: