Followers

हार्डवेयर चौक से जाएगी मेट्रो, अब तो तोड़ना ही पड़ेगा अवैध निर्माण, खाली करनी पड़ेगी सरकारी जमीन

hardware-chowk-illegal-construction-may-be-removed-for-metro-route

फरीदाबाद: फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो का रूट तय हो चुका है, इसका काम डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) आने के बाद ही शुरू किया जाएगा. बाटा चौक से गुरुग्राम के लिए मेट्रो हार्डवेयर चौक और प्याली चौक से होते हुए बडखल एन्क्लेव निकल जाएगी.

हार्डवेयर चौक से मेट्रो का रास्ता बनाने के लिए सभी अवैध निर्माणों को अब तोडना ही पड़ेगा. हार्डवेयर चौक पर वैसे तो कई अवैध निर्माण हैं लेकिन नगर निगम ने किसी को तोडा नही, एक अवैध निर्माण विल्कुल चौक से लगा हुआ बनाया गया है लेकिन नगर निगम ने खानापूर्ति के लिए इसे सिर्फ सील किया है. नगर निगम की इस कार्यवाही से शहर के लोग हैरान हैं, सबको पता है कि अगला चुनाव ख़त्म होने ही यह ताला खुल सकता है लेकिन अब शायद इन सभी अवैध निर्माणों को तोडना पड़ेगा.

गुरुग्राम के लिए मेट्रो का रास्ता हार्डवेयर चौक से होकर जाएगी, दूसरी तरफ से जाने का कोई रास्ता नहीं है, बीच सड़क से भी जाने की कोई संभावना नहीं है, मेट्रो का एलिवेटेड रास्ता साइड से जाएगा इसलिए सरकारी जमीन को खाली कराना ही पड़ेगा और इसके लिए सभी अवैध निर्माणों को तोडना ही पड़ेगा.

अब तक अवैध निर्माण वाले भू-माफिया नेताओं और अधिकारियों से साठ-गाँठ करके बच रहे थे लेकिन अब उनके बचने के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे. अब नगर निगम के अधिकारियों को अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन लेना ही पड़ेगा और सरकारी जमीन खाली करवाकर सरकार को देनी ही पड़ेगी.

देखिये फरीदाबाद से गुरुग्राम मेट्रो का रूट


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: