Followers

बाटा हार्डवेयर रोड किनारे पहले सरकारी जमीन और फुटपाथ पर हुआ कब्जा, अब पक्की रोड पर भी कब्जा

faridabad-bata-hardware-road-illegal-grabing-cause-traffic-jaam

फरीदाबाद 26 दिसंबर: बाटा से हार्डवेयर रोड किनारे बसे अवैध लोगों ने अब रोड पर भी कब्जा करना शुरू कर दिया है जो फोटो में साफ साफ देखा जा सकता है. 

रोड के किनारे हजारों लोहारों की दुकानें हैं, जहां पर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के सामान.. आदि मिलते हैं, कहने को तो यह पूरा क्षेत्र ही अवैध है, पहले इन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा किया और वहां झुग्गियां बनाई, अब धीरे-धीरे यह लोग कच्चे मकान बना लिए हैं, लेकिन अब यह लोग रोड पर भी कब्जा कर रहे हैं.

फोटो में साफ साफ देखा जा सकता है, फुटपाथ पर कब्जा करने के बाद पक्के रोड पर करीब 3 फीट तक कब्जा कर लिया गया है, इनके कब्जे की वजह से हार्डवेयर चौक के आसपास भारी जाम लगता है और लाखों लोगों को परेशानी होती है.

हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस प्रशासन और सरकार आंखें बंद करके सिर्फ तमाशा देख रही है. इन लोगों की वजह से सुबह और शाम हार्डवेयर चौक पर भारी जाम लगता है और लोगों का पेट्रोल समय और पैसा खर्च होता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: