Followers

कब्जे पर हुआ कब्जा, हार्डवेयर चौक की अवैध दुकान पर खोला गया भोजनालय

faridabad-hardware-chowk-illegal-construction-illegal-bhojnalaya

फरीदाबाद: हार्डवेयर चौक के पास बस स्टैंड से बिल्कुल लगकर एक अवैध निर्माण किया गया था जिसे फरीदाबाद नगर निगम ने सील कर दिया था लेकिन अब इस अवैध निर्माण में एक भोजनालय खोल दिया गया है. अगर दूसरी तरह से करें तो अवैध कब्जे पर कब्जा कर लिया गया है.

इस अवैध निर्माण के बनने से हार्डवेयर चौक पर भारी जाम लगता है, यहां पर फुटपाथ भी नहीं छोड़ा गया था, अब भोजनालय शुरू हो जाने से यहां पर भीड़ भीड़भाड़ रहेगी और जाम लगना शुरू हो जाएगा.

अगर इन लोगों को रोका नहीं गया तो धीरे-धीरे छोटा भोजनालय बड़े भोजनालय का रूप बदल लेगा और हो सकता है यहां पर रेस्टोरेंट या होटल भी बना दिया जाए. अगर ऐसा हुआ तो यहां पर आने वाले समय में सैकड़ों गाड़ियां भी पार्क होनी शुरू हो जाएंगी और भारी जाम का सामना करना पड़ेगा.

फिलहाल अभी तक निगम अधिकारियों और प्रशासन का इस तरफ ध्यान नहीं है, अगर इस बीमारी का इलाज नहीं किया गया तो आने वाले समय में लाखों लोग जाम से परेशान होंगे और लोगों का समय और पेट्रोल खर्च होगा.

इस रास्ते से गुरुग्राम के लिए मेट्रो लाइन भी होकर गुजरेगी इसलिए नगर निगम एवं प्रशासन को अभी से सरकारी जमीन खाली करने का प्रयास शुरू कर देना चाहिए ताकि बाद में उन्हें विरोध प्रदर्शन का सामना ना करना पड़े.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: