Followers

मोदी-खट्टर की बनी रहेगी जोड़ी, तो 2021 तक मेट्रो से जुड़ जाएगा फरीदाबाद और गुरुग्राम: मंत्री KPG

faridabad-to-gurugram-metro-line-2021-krishan-pal-gurjar-in-press-varta

फरीदाबाद: फरीदाबाद के लोकसभा सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज फरीदाबाद की जनता को बहुत बड़ी खुशखबरी सुनायी है. उन्होंने 2021 तक मेट्रो लाइन से फरीदाबाद और गुरुग्राम को जोड़ने की सूचना दी है लेकिन इसके लिए 2019 में मोदी सरकार और खट्टर सरकार को रिपीट करना होगा ताकि इस प्रोजेक्ट का काम बिना किसी बाधा के जारी रह सके.

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस प्रोजेक्ट को केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की भाजपा सरकार ने पास कर दिया है, फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनकर आ चुकी है, 6 महीने DPR रिपोर्ट पूरी हो जाएगी जिसके बाद काम शुरू हो जाएगा, अगर राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार रही और जनता ने आशीर्वाद दिया तो 2021 में मेट्रो का काम पूरा हो जाएगा और जनता फरीदाबाद से सीधा गुरुग्राम जा सकेगी.

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि फीजिबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट में करीब 5900 करोड़ की लागत आएगी लेकिन पूरा खर्चा DPR रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा.

उन्होंने बताया कि यह मेट्रो लाइन फरीदाबाद के बाटा चौक को गुरुग्राम सेक्टर-45 मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगी. यह लाइन बीच शहर से होकर अरावली पर चढ़ जाएगी, पूरा रास्ता एलीवेटेड होगा, करीब 7 स्टेशन बनेंगे और 30 किलोमीटर की दूरी होगी.

faridabad-to-gurugram-metro-line-2021

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज इस प्रोजेक्ट की सूचना देने पर ख़ुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अगर जनता ने 2019 में मोदीजी और खट्टर जी को आशीर्वाद दिया तो अगले कार्यकाल में फरीदाबाद को गुरुग्राम और नॉएडा से मेट्रो लाइन से जोड़ दिया जाएगा और एक तरह से मेट्रो कॉरिडोर बन जाएगा, यह कॉरिडोर बनने से लाखों लोगों को फायदा होगा और लोगों का समय और धन बचेगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: