फरीदाबाद: DLF क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. बाइक और फोन भी बरामद कर लिया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
- दीपक पुत्र महेंदर, निवासी - हाउस नंबर - 766, ओम एन्क्लेव, पल्ला, फरीदाबाद
- आकाश उर्फ़ सागर, पुत्र चंदरयास, निवासी - गली नंबर 9, ओम एन्क्लेव, पल्ला, फरीदाबाद
उपरोक्त आरोपियों की दो मामलों में तलाश थी, जिनका विवरण नीचे दिया गया है.
1. FIR no. 167 Dt. 14.11.18 u/s 379 IPC P.S-Palla FBD
2. FIR no. 784 Dt. 16.12.18 u/s 379-A IPC P.S. Surajkund FBD
बरामदगी:
एक बाइक (यमहा FZ-S), एक मोबाइल फोन.
क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक़ - उपरोक्त आरोपी 3 नवम्बर को जेल से बाहर आयें हैं पहलें भी स्नेचिंग केस में पकडे जा चुके हैं. आरोपियों ने जेल से बाहर आते ही पहले बाईक चोरी की ओर दोबारा स्नेचिंग शुरू कर दी। जो पहले निचे लिखित मामलों में अन्दर जा चुके हैं:-
(1) fir no 103 dt 07/03/16 u/s 379A ipc ps sarai faridabad
(2) fir no 516 dt 11/08/16 u/s 399/401ipc ps sarai faridabad
(3) fir no 490 dt 10/08/18 u/s 379A ipc ps sector 31 fbd
(4) fir no 125 dt 08/02/18 u/s 379A ipc ps sarai fbd .
Post A Comment:
0 comments: