फरीदाबाद: ह्यूमन राइट मिशन फ़रीदाबाद टीम द्वारा सेक्टर 12 टाउन पार्क के सामने जरूरतमंद लोगों को सर्दियों के कपड़े बाँटे गए. इससे पहले दीपावली पर भी यहाँ मिठाई बाँटकर प्रदूषण मुक्त अभियान चलाया गया था.
संस्था के सदस्यों ने बताया कि हर साल सर्दियों मे मज़दूर ठण्ड की चपेट में आ जाने से कितने ही ग़रीब बीमार हो जातें हैं उनके पास इतना पैसा नहीं होता की गरम कपड़े ख़रीद सकें, तो हमारा मिशन है कि हम लोग जरूरतमंदो कीं ज़्यादा से ज़्यादा मदद कर सकें.
इस शिविर में मज़दूरों को पैंट शर्ट, टी-शर्ट, बच्चों के कपड़े, कम्बल, गरम कपड़े बाँटे गए. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेन्द्र शर्मा, युवा ज़िलाअध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह सैनी, चतर सिंह भाटी, राजेन्द्र पाल बधवार, बैन्चें लाल सक्सेना, अशोक सैनी, आनंद सैनी, हरिन्द्र सैनी, मोहित सैनी, रणजीत सैनी, भरत मंगला, रोहतश सैनी, मनीष शर्मा, मनीष कुमार, नीतीश सैनी व अन्य लोंग मोजूद रहें.
Post A Comment:
0 comments: