Followers

अधिकारियों की खुली नींद, झुग्गी वालों को दिये जा रहे सेक्टर-56 में फ्लैट, HUDA दफ्तर पर लंबी लाइन

huda-allocating-flats-in-sector-56-to-sector-17-18-29-jhuggi-family

फरीदाबाद 23 नवंबर: फरीदाबाद में कई हजार फ्लैट खाली पड़े हैं. इन फ्लैटों को गरीब झुग्गी वालों को देने के लिए बनाया गया था लेकिन हरियाणा सरकार और फरीदाबाद के अधिकारी इतनी गहरी नींद में सो गए कि उन्हें इन फ्लैटों की याद ही नहीं आई. पिछले दिनों जब हमने इस बारे में खबर दिखायी, हमने डबुआ और बापू कॉलोनी में बने फ्लैटों पर जाकर रिपोर्टिंग की तब जाकर अधिकारियों की नींद खुली है और अब गरीबों को फटाफट फ्लैट दिए जा रहे हैं.

सेक्टर 17, 18 और 19 में रहने वाले गरीब झुग्गी वालों को सेक्टर 56 में फ्लैट आवंटित किए जा रहे हैं आज हुड्डा दफ्तर के बाहर लंबी लाइन लगी है.

जानकारी के अनुसार सेक्टर 17, 18, 19 की झुग्गियों को तोड़कर वहां से झुग्गियां खत्म कर दी जाएगी और सभी झुग्गी वालों को सेक्टर 56 में फ्लैट दिए जाएंगे, प्रत्येक फ्लैट की कीमत 392000 होगी, 20 वर्षों के लिए 2965 मासिक किस्त वसूली जाएगी, 7 परसेंट वार्षिक ब्याज के साथ एक फ्लैट करीब 7-8 लाख रुपए में पड़ेगा.

huda-flat-sector-56
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: