फरीदाबाद, 3 नवम्बर: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और समाज सेवक एल एन पाराशर ने फरीदाबाद में अवैध कामों, अवैध खनन, कब्जे आदि के लिए भ्रष्ट अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है, उन्होंने बताया कि खनन अधिकारियों की मिलीभगत से खनन हो रहा है, वह ऑंखें बंद करके देखता रहता है लेकिन जब हम पहुंचकर फोटो वीडियो बनाकर लाते हैं और सबूत दिखाते हैं तो खनन माफियाओं के खिलाफ FIR दर्ज कर ली जाती है.
उन्होंने बताया कि शहर में जितने भी कब्जे हो रहे हैं सब भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से होते हैं, अरावली पर अवैध फार्म हाउस भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से बनते हैं, भ्रष्ट अधिकारी ही उन्हें बचने का तरीका बताते हैं, अगर ग्रीन बेल्ट पर कब्ज़ा किया जाता है तो वह भी भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से होता है. अगर अवैध खनन होता है तो वह भी खनन अधिकारियों की मिलीभगत से होता है और वही लोग खनन माफियाओं को बचने का तरीका बताते हैं.
वकील एल एन पाराशर ने बताया कि मैंने दो मामलों में हरियाणा सरकार के आठ विभागों को पार्टी बनाकर रिट डाली है, मैं भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही जरूर करवाऊंगा चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े.
वकील पाराशर ने बताया कि मैंने भू माफियाओं और खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा है तो उसका असर भी दिख रहा है, हार्डवेयर पर अवैध निर्माण को सील किया गया, लकड़पुर में अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है. आगे और भी बहुत कुछ होने वाला है, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही जरूर होगी.
Post A Comment:
0 comments: