फरीदाबाद, 30 अक्टूबर: अक्सर देखा जाता है कि किसी प्रोजेक्ट का शिलान्याश और लोकार्पण एक ही नेता के हाथ नहीं होता क्योंकि काम पूरा होने में नेताओं के पांच साल समाप्त हो जाते हैं लेकिन फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पिछले पांच वर्षों में आगरा नहर पर कई पुलों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है,
कल मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आली लिंक ड्रेन पर 2 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल का लोकार्पण किया.
इस पुल का शिलान्याश भी कृष्णपाल गुर्जर ने ही किया था. उन्होंने बताया कि - आली लिंक ड्रेन पर एक पुल की गाँव बसंतपुर, इस्माईलपुर,अगवानपुर, सेहतपुर व इनके आस पास की दर्जनों कॉलोनियों की बहुत पुरानी मांग थी। कल लोगों की इस मांग तो पूर्ण करते हुए आली लिंक ड्रेन पर 2 करोड़ की लागत से निर्मित पुल का उद्घटान किया। यह भाजपा सरकार है, तभी शिलान्यास और उद्घाटन दोनों एक ही कार्यकाल में होते हैं।
Post A Comment:
0 comments: