Followers

मंत्री विपुल गोयल ने केजरीवाल को दिया करारा जवाब, सिवाय दोषारोपण के इनके पास कोई काम नहीं, पढ़ें

minister-vipul-goel-strong-reply-to-arvind-kejriwal-on-accuse-politics

फरीदाबाद, 30 अक्टूबर: फरीदाबाद के विधायक एवं हरियाणा के उद्योग, पर्यावरण एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को करारा जवाब दिया है. बात दरअसल ये है कि दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन इसके लिए केजरीवाल ने हरियाणा एवं पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

आज पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा - केजरीवाल हर चीज में राजनीति देखते हैं, सिवाय दोषारोपण के अलावा उनके पास और कोई काम नहीं है. पिछले साल वह स्वयं हरियाणा में आये थे, पर्यावरण मंत्री होने के नाते मैं वहां मौजूद था, हमारे मुख्यमंत्री भी थे, हमने उन्हें बताया था कि पराली जलाने से रोकने एवं प्रदूषण कम करने के लिए हम लोग क्या कर रहे हैं, वह पूरी तरह से खुश होकर गए थे. 

विपुल गोयल ने कहा कि केजरीवाल हरियाणा में जन्में लेकिन हरियाणा के लिए हुए नहीं, वह पंजाब में जाते हैं तो वहां की सरकार को बोलते हैं कि हरियाणा को पानी क्यों दिया जा रहा है, वह हरियाणा के किसानों को पानी नहीं देना चाहते.

विपुल गोयल ने बताया कि दिल्ली का प्रदूषण दिल्ली के कारणों से है ना कि हरियाणा की वजह से, यह केजरीवाल जी को भी अच्छी तरीके से पता है लेकिन उनका काम सिर्फ दोषारोपण करना है, मैं उन्हें सुझाव देना चाहता हूँ कि दोषारोपण ना करके दिल्ली के अन्दर कुछ काम करें ताकि दिल्ली में प्रदूषण कम हो, साफ़ सफाई कराएं, धुल मिटटी हटाएं, पराली के नाम पर हमारे किसानों को बदनाम ना करें. देखें VIDEO.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: