फरीदाबाद, 30 अक्टूबर: फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने चार साल में मथुरा रोड को पूरी तरह से चमका दिया. अब बल्लभगढ़ से बॉर्डर तक सिर्फ 10-15 मिनट में पहुंचा जा सकता है, मथुरा रोड पर सुहाने सफ़र का आनंद मिलने के साथ साथ पैसा-पेट्रोल और समय भी बचता है, अब कृष्णपाल गुर्जर ने बाईपास रोड को भी चमकाने का फैसला लिया है ताकि इस रोड से भी सुहाने सफ़र का आनंद लिया जा सके.
आज 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बॉर्डर से बाईपास रोड के नवीनीकरण का शुभारम्भ करेंगे. इस अवसर पर वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी, वार्ड-22 के पार्षद बिल्लू पहलवान और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहेंगे.
इस रोड के नवीनीकरण से आधा ट्रैफिक बाईपास रोड पर डायवर्ट हो जाएगा जिसकी वजह से मथुरा रोड पर ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा, इसके साथ ही लाखों लोगों को सुहाने सफ़र का आनंद मिलेगा और उनका समय, पैसा और पेट्रोल बचेगा. इसके अलावा शहर के विकास को गति मिलेगी.
 
 
 
 
 
 

 
  

 
Post A Comment:
0 comments: