Followers

युवा समाजसेवी हीरा शर्मा ने अपनी जेब से करवाया सेक्टर 21A हुड्डा शॉपिंग सेंटर का सौंदर्यीकरण

Youth-leader-heera-sharma-renovation-work-sector-21d-huda-shoping-complex

फरीदाबाद 30 अक्टूबर: फरीदाबाद के युवा समाजसेवी हीरा शर्मा ने एक ऐसा काम किया है जिसकी वजह से पूरे फरीदाबाद में उनकी तारीफ हो रही है, जी हां उन्होंने अपने खर्चे से सेक्टर 21A में बने हुड्डा शॉपिंग सेंटर में सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीआईपी सेक्टर 21A में वर्षों पहले बने हुड्डा शॉपिंग सेंटर का रख रखाव नही हो पा रहा था, इस ओर ना तो हुड्डा ने ही ध्यान दिया और न ही नगर निगम ने, आखिर कार सेक्टर 21A के प्लाट धारक, समाजसेवी एव मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो हीरा शर्मा ने यहाँ टाइल, पत्थर, एव फैब्रिकेशन का काम करा कर शॉपिंग सेंटर को संवारा.

हीरा शर्मा ने बताया कि इस सौंदर्यीकरण के काम से लोगों का इस मार्केट में आवागमन बढ़ेगा, गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा मिलेगी एवं साफ सफाई होगी.

हीरा शर्मा ने बताया कि हुड्डा शॉपिंग सेंटर काफी समय से लावारिस अवस्था में चल रहा था कोई भी इसकी देखभाल करने को तैयार नहीं था नगर निगम भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा था इसलिए मैंने अपने खर्चे से यहां पर सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: