Followers

लक्कड़पुर में अवैध खनन के खिलाफ हुई कार्रवाई, खनन अधिकारी ने दर्ज करवाई FIR, पढ़ें

fir-lodged-in-surajkund-thana-against-mining-in-lakadpur-news

फरीदाबाद 30 अक्टूबर: सूरजकुंड इलाके में लक्कड़पुर गांव में करीब 4 एकड़ पहाड़ के पत्थर तोड़े जा रहे हैं. यह जगह होटल सरोवर के पीछे हैं जहां पर एक छोटा सा पहाड़ है. हमने वकील LN पाराशर के साथ 2 दिन पहले यहां का स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें हमने खनना होते हुए वीडियो भी दिखाई थी.

इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए खनन अधिकारी ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सूरजकुंड पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज करवा दी है, खनन करते हुए दो मशीनें और डंपर को जब्त कर लिया गया है. इसका विवरण नीचे दिया गया है.

fir-illegal-mining
जानकारी के अनुसार कल ब्लास्ट करके पहाड़ को तोड़ा गया था. बड़ी-बड़ी मशीनों के जरिए पत्थर निकाले जा रहे हैं और उन्हें डंपरोंं मेंं भरकर भेजा जा रहा है.

जब इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर से की गई तो उन्होंने बताया कि कल हमें भी ब्लास्ट की सूचना मिली है, हमने माइनिंग ऑफसर को इसकी जांच के आदेश दिए हैं इस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी. देखें वीडियो.



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरावली इलाके में पिछले 10 वर्षों से सैकड़ों पहाड़ गायब हो चुके हैं, इनसे पत्थरों का हनन करके भूमाफिया अरबों खरबों रुपए की कमाई करते हैं और देखते ही देखते पहाड़ गायब हो जाते हैं. पिछले हफ्ते राजस्थान सरकार ने खुद सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उनके क्षेत्र से 28 पहाड़ गायब हो चुके हैं.

जिस प्रकार से लक्कड़पुर वाले पहाड़ का खनन हो रहा है कुछ दिनों में यहां से यह पहाड़ भी गायब हो जाएगा और सरकार को अरबों खरबों रुपए का नुकसान होगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: