फरीदाबाद 8 अक्टूबर: हमने फरीदाबाद में गड्ढा भरो अभियान शुरू किया है, हमने शहर के नेताओं और नगर निगम से अपील की थी कि जल्द से जल्द फरीदाबाद की सड़कों पर गड्ढे भरवा लें वरना हम इसकी फोटो या वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजेंगे.
हमारे अभियान ने असर तो किया, देखते ही देखते पूरे शहर के गड्ढे मिट्टी से भरवा दिए गए लेकिन सवाल ये उठता है क्या फरीदाबाद में विकास के पैसे खत्म हो गए हैं जो शहर में सड़कों के गड्ढे मिट्टी , मलबे से भरवाए जा रहे हैं.
हैरानी इस बात पर है जो मलबा गड्ढों के ऊपर डाला गया था वह फिर से गायब हो चुका है और रोड पर फिर से गड्ढे बनने शुरू हो गए हैं.
हमें शक है कि कहीं फरीदाबाद में गड्ढा घोटाला तो नहीं हो रहा है, हो सकता है सरकार से गड्ढों को रोड़ी सीमेंट और डामल से ढकने का बजट पास करवाया जाता है और गड्ढों को सिर्फ मिट्टी से ढक कर पैसे खा लिए जा रहे होंगे. इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए और दोषी लोगों को सजा मिलनी चाहिए.
गड्ढों को ढकने के लिए हरियाणा सरकार ने हर पथ नाम से ऐप भी शुरू किया है जिस पर ऑन लाइन मोबाइल के जरिए शिकायत की जा सकती है, ऐसी शिकायतों पर भी गड्ढों को पक्का करने के बजाय सिर्फ मलबे से ढक दिया गया है हमारे पास इसके भी सबूत हैं, यह बहुत बड़ा घोटाला हो सकता है सरकार को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए.
हमारे अभियान के बाद गड्ढों को मिट्टी से ढकने का जो काम शुरू किया गया था वह पूरे शहर में किया गया है पूरे शहर में अधिकतर गड्ढों को मिट्टी से ढका गया है, सवाल यह उठता है कि आखिर गड्ढों को मिट्टी से ढकने का किस अधिकारी ने आदेश दिया, क्या फरीदाबाद में शासन प्रशासन के पास सड़कों को पक्की करने के लिए पैसे नहीं है, क्या सरकार के पास इतने भी पैसे नहीं बचे हैं रोड पर बने गड्ढों को पक्का कर दिया जाए, ऐसे बहुत सारे सवाल उठ रहे इसलिए मामले की तुरंत जांच की जानी चाहिए.
Post A Comment:
0 comments: