फरीदाबाद 6 अक्टूबर: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ वकील एलएन पाराशर ने फरीदाबाद की जनता से अपील की है कि अगर उनसे तहसील में मकान की रजिस्ट्री के बदले कोई रिश्वत या फिरौती मांगे तो तुरंत मुझे फोन करें और किसी भी कीमत पर रिश्वत ना दें, मैं बिना रिश्वत के सिर्फ सरकारी फीस देकर उनकी रजिस्ट्री करवाऊंगा और भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवा कर सबक सिखाऊंगा.
वकील LN पाराशर ने बताया कि यहां के अफसर अधिकतर समय बाहर रहते हैं और बाहर ही बाहर डील की जाती है. मेरे पास कई लोगों की शिकायत आई है, किसी से मकान की रजिस्ट्री के बदले 2 लाख मांगे जाते हैं, किसी से 3 लाख मांगे जाते हैं और किसी से 3.5 तक मांगे जाते हैं. जल्द ही सब की शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचारियों के ऊपर केस दर्ज करवाऊंगा.
वकील पाराशर ने बताया कि मैं इस कोर्ट में 30 साल से वकालत कर रहा हूं, मुझे पता है यह लोग रिश्वत कैसे लेते हैं. मैंने कई बार इनके खिलाफ शिकायत भी की है. शिकायत करने के बाद कुछ दिनों तक माहौल सही रहता है लेकिन उसके बाद फिर से पुराने रास्ते पर चलने लगते हैं. अब तो हद हो गई है. गरीबों के साथ लूट हो रही है, लोग अपना खून पसीना जलाकर 50-60 गज का मकान लेते हैं तो उनसे तहसील में ऊपर से लाखों रुपए घूस मांगा जाता है. अब मैं यह लूट रोक कर रहूंगा भले ही मुझे कुछ भी करना पड़े अगर सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ेगा तो वहां तक जाऊंगा लेकिन इन्हें छोडूंगा नहीं.
वकील पाराशर ने कहा कि अधिकतर लोगों को पता नहीं है कि रजिस्ट्री कैसे करवाई जाती है इसलिए वह दलालों के चक्कर में फंस जाते हैं और मजबूरी वश घूस देते हैं, अगर वह मेरे पास आएंगे तो मैं उनकी मदद करूंगा और उन्हें सही तरीके से गाइड करूंगा. मेरा मोबाइल नंबर 9818379315 याद रख ले. मेरे चेंबर 382 में 12:00 बजे से 4:00 बजे तक इस बारे में संपर्क किया जा सकता है (रविवार को छोड़कर).
वकील पाराशर ने बताया कि मैं कुछ दिनों में फरीदाबाद के युवा वकीलों को रजिस्ट्रेशन एक्ट की किताब मुफ्त में बांटूगा ताकि उन्हें इस बारे में अच्छी तरह जानकारी हो सके और वे तहसीलदारों की पावर को समझ सके, क्योंकि तहसीलदार अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करके युवा वकीलों पर भी रौब झाड़ते हैं.
देखिये, वकील एल एन पाराशर का पूरा इंटरव्यू
देखिये, वकील एल एन पाराशर का पूरा इंटरव्यू
Post A Comment:
0 comments: