Followers

नेहरु कॉलोनी में क़त्ल किये गए संजय को भूल गए बड़े बड़े नेता, एडवोकेट मनोज शर्मा कर रहे मदद, पढ़ें

advocate-manoj-sharma-help-sanjay-poor-family-nehru-colony-faridabad

फरीदाबाद, 6 अक्टूबर: नेहरु कॉलोनी फरीदाबाद में मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह की वजह से क़त्ल किये गए संजय को बड़े बड़े नेता और बड़ी बड़ी राजनीतिक पार्टियाँ भूल चुकी हैं लेकिन एडवोकेट मनोज शर्मा उस गरीब परिवार की लगातार मदद कर रहे हैं. शवयात्रा वाले दिन उनके नाम पर मामला भी दर्ज किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी वो हिम्मत नहीं हारे और पीड़ित परिवार की लगातार मदद कर रहे हैं.

एडवोकेट मनोज शर्मा हिन्दू सेना हरियाणा के सचिव भी हैं और शहर के अधिवक्ता भी हैं. आज वो और उनके साथी पीड़ित परिवार के पास मदद लेकर पहुंचे, उनके साथ एक मुट्ठी अनाज कार्यक्रम के अरुण पाल, डाक्टर डी एस नांदल व अन्य कार्यकर्ता भी थे, सभी लोगों ने पीड़ित परिवार को चार माह का राशन सौंपा।

बता दें कि संजय के क़त्ल के सभी गुनहगार जेल में हैं, पुलिस जल्द ही चार्जशीट फाइल करके आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में पुख्ता सबूत पेश करके उन्हें सख्त सजा दिलाने की मांग करेगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: