फरीदाबाद, 22 सितम्बर: अरावली पर अभी भी अवैध माइनिंग चल रही है और अवैध माइनिंग के पत्थर फरीदाबाद पाली क्रशर जोन में बेचे जाते हैं, आज एक पत्रकार ने लाइव वीडियो के जरिये इसका खुलासा किया, पुलिस भी लाइव वीडियो देखकर तुरंत एक्शन में आयी और अवैध पत्थर बेचने स्विफ्ट गाडी में आये दो लोगों को घेर लिया. दोनों लोगों को पाली पुलिस चौकी ले जाया गया है, कई डंपरो को भी जब्त कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक़ गुरुग्राम के कोटा में अभी भी अवैध खनन हो रहा है और ये पत्थर गैरकानूनी तरीके से पाली क्रशर जोन में बेचे जाते हैं, रिश्वत देकर डंपरों को फरीदाबाद में प्रवेश दिलाया जाता है लेकिन आज इस कांड का पर्दाफाश हो गया.
आज लाये गए 4 डंपरों में लाल पत्थर भरे थे, स्विफ्ट कार में सवार दो लोग इन्हें टोल प्लाज़ा के जरिये अन्दर प्रवेश कराने का जुगाड़ तलाश कर रहे थे, LIVE VIDEO देखकर पाली पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्विफ्ट कार में सवार दोनों युवकों को काबू कर लिया. दोनों युवकों से पूछताछ जारी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूचना पाकर पाली क्रशर जोन के प्रधान और आप नेता धर्मबीर भडाना भी मौके पर पहुँच गए. इसके लिए उन्होंने पकडे गए युवकों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि तुम लोग हमें बदनाम कर रहे हो. खैर पुलिस जांच में पता चल जाएगी कि पत्थर-कांड में किसकी मिली-भगत है.
Post A Comment:
0 comments: