फरीदाबाद, 19 सितम्बर: मेवला महाराजपुर गाँव में MCF कर्मचारियों की लापरवाही सामने आयी है. बलराज की डेरी के पास एक सीवर का होल खुला है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
यह गटर करीब दो हप्तों से खुला है, गली में दर्जनों बच्चों की जान को खतरा है. इस गड्ढे की वजह से गाड़ियों को साइड से निकला जाता है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है.
गली वाले परेशान हैं और MCF और नेताओं से मांग है कि सीवर का ढक्कन जल्द से जल्द भरवाया जाए.
हमने शहर को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है, कहीं भी ऐसे गड्ढे दिखें तो उसकी फोटो और वीडियो हमारे व्हाट्सअप पर भेजें - 9953931171, Email: dpsingh84@gmail.com.
Post A Comment:
0 comments: