फरीदाबाद, 10 जून: कल फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं एचपीसीसी के सदस्य लखन सिंगला द्वारा ओल्ड फरीदाबाद के बारही तालाब पर रमजान के मौके पर इफ्तार दावत का आयोजन किया गया जिसमें रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.
इस मौके पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी रोजेदारों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि आज देश में जो माहौल चल निकला है, उसे रोकने के लिए इस प्रकार के सौहार्दपूर्ण आयोजनों की बड़ी आवश्यकता है। जहां समाज के सभी वर्गों, धर्मों और जातियों के लोग मिलकर एक दूसरे के आयोजनों में सहयोग करें, सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि आपस में मतभेद पैदा करने वालों अथवा समाज में अन्य प्रकार से भ्रम फैलाने वालों से भी दूर रहने की अपील की.
इस अवसर पर लखन सिंगला ने सभी रोजेदारों को इफ्तार में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि युवा दिलों की धडक़न दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने यहां आकर अकीदतमंदों को शुभकामनाएं दीं। इससे उनका समाज के लिए संघर्ष करने का जज्बा और मजबूत हुआ है। आयोजन को सफल बनाने में टीम लखन कुमार सिंगला, युवा कांग्रेस और युवा अंजुमन के सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया।
इस रोजा इफ्तार दावत में हजारों रोजेदारों के साथ साथ अनेकों मस्जिदों के इमामों ने भी शिरकत की। आयोजन की अध्यक्षता हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने की, वहीं अब्दुल गफ्फार कुरैशी, गुलशन बग्गा, तरुण तेवतिया, नितिन सिंगला, योगेश ढींगडा, जगन डागर, रोहित सिंगला, डालचंद डागर, विजेंद्र मावी, राजेश खटाना, विकास वर्मा, अनिल चेची, खुशबू खान आदि कांग्रेसियों सहित मुस्लिम समाज के प्रमुख व्यक्तियों में मौलाना नूर मोहम्मद चंदेनी, मुफ्ती मुस्तजाबुद्दीन, हाजी वकील अहमद, हाजी शाहिद, हाजी युनूस सैफी, हाजी जफर सैफी, हाजी अब्दुल, हाजी अशरफ, हाजी अलाउद्दीन अब्बासी, हाजी फइमुद्दीन सैफी, हाजी शरीफ, जावेद पाशा, शौकीन सलमानी,शकील चेयरमैन, हाजी नवाब,बाबा नसरूद्दीन, चाचा सलामुद्दीन आदि भी शामिल रहे।
Post A Comment:
0 comments: