फरीदाबाद, 10 जून: केन्द्र सरकार का चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क अभियान के तहत कल भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह ने श्री सिद्धदाता के अधिपति श्रीमद जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी पुरूषोत्तमाचार्य जी महाराज से मुलाकात की एवं उन्हें सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल की बुकलेट सौंपी.
इस मौके पर स्वामी पुरूषोत्तमाचार्य ने आशीर्वाद दिया और कहा कि समाज हित में कार्य करने वाला व्यक्ति सदैव न0-1 पर पहुंचता है उन्होंने कहा कि समाज, देश व प्रदेश को उन्नत करने के लिए हम सभी को अपना अपना महत्वपूर्ण सहयोग देना चाहिए ताकि हमारा देश, प्रदेश खुशहाल रहे.
इस मौके पर गोपाल शर्मा ने महाराज सेे पार्टी के लिए समर्थन भी मांगा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव सच्चाई, ईमानदारी के रास्ते को अपनाते हुए आज देश को उच्च शिखर पर पहुंचाया है. आज चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान हर वर्ग का उत्थान हुआ है और एक समान विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की और बढ़ रहा है वही प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है.
Post A Comment:
0 comments: