Followers

भयंकर आंधी के साथ तेज बारिश होने कारण डबुआ-एयरफोर्स रोड पूरी तरह हुआ पानी से लबालब

faridabad-dubua-air-force-road-is-full-of-water-in-aandhi-barish-news

फरीदाबाद, 9 जून: कल शाम लगभग 5:30 बजे से फरीदाबाद, पलवल, एनसीआर में अचानक मौसम काला हो गया उसके बाद तेज आंधी-तूफ़ान और बारिश शुरू हो गयी दिन में रात जैसा माहौल बन गया. और शहर वालों को उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत भी मिली.

बता दें कि देखते-देखते ही आंधी तो बंद हो गयी लेकिन बारिश ने बिकराल रूप धारण कर लिया. जिसके कारण शहर के लगभग हर हिस्सों में पानी भर गया. डबुआ एयरफोर्स रोड तो पूरी तरह जलमग्न हो गया. जिस पर चलना दूभर हो गया है. जिससे उस रोड पर आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: