Followers

कोर्ट में करप्शन: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और वकील LN पाराशर की मुलाक़ात पर होगी सबकी नजर

advocate-ln-parashar-and-ramnath-kovind-meeting-faridabad-waiting

फरीदाबाद: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन और एडवोकेट एलएन पाराशर और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मुलाक़ात पर फरीदाबाद के अलावा पूरे देश की नजर रहेगी हालाँकि अभी राष्ट्रपति ने एलएन पाराशर को मिलने का समय नहीं दिया है, हालाँकि उनका पत्र जरूर स्वीकार किया गया है जिसे देखकर वकील एलएन पाराशर के हौसले बुलंद हैं.

बता दें कि जिला बार एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन एलएन पाराशर ने फरीदाबाद कोर्ट में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का फैसला किया है, उन्होंने खुद राष्ट्रपति भवन पहुंचकर पत्र दिया और मिलने का समय माँगा है, उनका पत्र राष्ट्रपति भवन में रिसीव किया जा चुका है और जल्द ही राष्ट्रपति से मिलाना का आश्वासन दिया गया है.

अपने पत्र में एलएन पाराशर ने लिखा है - हम पिछले काफी समय से न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं, इसको लेकर हम दिल्ली के जंतर मंतर पर भी प्रदर्शन कर चुके हैं और सरकार को ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन अभी तक हमारी मांग पर सुनवाई नहीं हुई है, इसी को देखते हुए हम न्यायपालिका में सुधार की लड़ाई लड़ रहे हैं.

उन्होंने लिखा  कि न्यायपालिका में भ्रष्टाचार एवं अन्य खामियों के चलते अदालतों में काम का बोझ बढ़ रहा है, इसके चलते लोगों को न्याय नहीं मिल रहा पा रहा है और कुछ जजों के भ्रष्टाचार के चलते पूरी न्यायपालिका सवालों के कटघरे में कड़ी हो गयी है.

उन्होंने लिखा कि - आज इस बात की जरूरत है कि न्यायपालिका के विश्वास को कायम रखने के लिए इसमें व्यापक स्तर पर परिवर्तन किया जाए, जिससे देश के करोड़ों इमानदार लोगों को स्वच्छ एवं पारदर्शी न्यायपालिका का लाभ मिल सके. इसके लिए न्यायिक सुधार संघर्ष समिति का एक प्रनिधिमंडल समिति का अध्यक्ष एलएन पाराशर की अगुवाई में आपसे मुलाक़ात करना चाहता है ताकि न्यायपालिका में व्याप्त खामियों को लेकर आपसे चर्चा की जा सके और न्यायिक व्यवस्था में उचित परिवर्तन लाया जा सके.

advocate-ln-parashar-news

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: