Followers

VIDEO में गुंडई दिखाकर फंस गया बदमाश, पुलिस ने दबोचा

dabua-ke-gunde-arrested-by-faridabad-police-crime-branch-sector-48

फरीदाबाद, 9 जून: सोशल मीडिया पर आज  सुबह से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो बदमाश गुंडई दिखा रहे हैं, एक के हाथ में छूरा दिखा तो दूसरे ने भी पब्लिक को धमकी दी, वीडियो में गुंडई करना बदमाशों को भारी पड़ गया क्योंकि फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच तुरंत ही बदमाशों के पीछे पड़ गयी.

क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी की पहचान डबुआ कॉलोनी निवासी चंदर के रूप में हुई है। वहीँ दूसरा अभी भी फरार चल रहा है. जिसको पुलिस ने जल्द पकड़ने का आश्वाशन दिया है.

वीडियो में दो युवक एक ऑटो पर बैठकर धारदार हथियार लेकर कहते दिख रहे हैं. कि हम काट देंगें, मार देंगें बल्लबगढ़ से आये हैं. लेकिन वीडियो में ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि वो दोनों गुंडे धमकी दे किसको रहे हैं. देखें VIDEO.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: