Followers

अभय सिंह चौटाला ने जनता से किये छप्पर-फाड़कर वादे, आधे दाम में 24 घंटे बिजली, सबको नौकरी

inld-abhay-chautala-promised-24-hour-bijli-half-price-job-water-etc

फरीदाबाद, 9 जून: बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में कल एसवाईएल के पानी के मुद्दे को लेकर इनेलो-बसपा ने जेल भरो आन्दोलन किया जिसमें इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. उन्होंने सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर जोरदार प्रहार किया. 

अभय चौटाला ने कहा कि 10 नवम्बर 2016 को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद प्रदेश सरकार एसवाईएल का पानी प्रदेश की जनता को नहीं दे रही है, प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले दिनों केंद्र के जल संसाधन मंत्री से मिले थे और एसवाईएल नहर बनाने की बात भी कही, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं दिखा.

उन्होंने कहा कि इनेलो-बसपा संयुक्त रूप से एसवाईएल के पानी को प्रदेश में लाकर रहेगी चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े.

चौटाला ने कहा कि प्रदेश में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनते ही बिजली के रेट आधे कर दिए जाएंगे आइल अलावा 24 घंटे बिजली दी जाएगी. इसके अलावा पेंशन 1800 रुपये बढ़ाकर 2500 रुपये की जाएगी। प्रदेश के दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया जाएगा. बेरोजगारी भत्ता भी 15000 रुपये दिया जाएगा. बेटियों की शादी के लिए पांच लाख रुपये कन्यादान दिया जाएगा. किसान के ट्यूबवैल का बिजली का बिल नहीं वसूला जाएगा, किसानों का कर्ज भी सबसे पहले माफ़ किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: