फरीदाबाद: शहर के बल्लबगढ़-सोहना रोड पर गोछी मोड़ से लेकर सरूरपूर मोड़ तक रेत, ईट, रोडी, क्रेशन माफियाओं ने रोड के दोनों तरफ कब्जा कर रखा है जिसकी वजह से रोड पर लम्बे लम्बे जाम लग जाते हैं और जनता को परेशानी से गुजरना पड़ता है, गोछी ड्रेन का बड़ा बुरा हाल है.
लोगों का कहना है कि सुबह 7 बजे से 9 बजे तक ड्यूटी जाने वाले सड़क पर निकलते हैं और उसी समय डंपरों और गाड़ियों में रेत-ईंट-रोड़ी भरने-निकालने का काम शुरू हो जाता है जिसकी वजह से जगह जगह जाम लग जाता है.
लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से रेत माफियाओं ने रोड पर कब्जा कर रखा है, आंधी और हवा चलने पर रेत उड़कर लोगों की आँखों में भी पड़ जाती है और कई बार हादसे भी हो जाते हैं.
समय समय पर मीडिया वाले इस समस्या को उठाते हैं लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है.
Post A Comment:
0 comments: