Followers

जाने कैसा रहा 3 बार फरीदाबाद के सांसद रह चुके रामचंद्र बेंदा का राजनीतिक कैरियर

faridabad-purv-mp-ramchandra-bainda-full-politics-discription-news

फरीदाबाद, 13 जून: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं तीन फरीदाबाद के सांसद रह चुके 71 वर्षीय रामचद्र बेंदा का कल दिल्ली के एम्स अस्पताल में ह्रदयघात से उनकी मृत्यु हो गयी. 

पूर्व सांसद के मौत की खबर सुनकर पूरा शहर सदमें में डूब गया मुख्यमंत्री खट्टर समेत बिभिन्न पार्टियों के तमाम नेताओं ने रामचंद्र बेंदा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. आज उनका शहर के सेक्टर-7 में पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

कैसा रहा रामचंद्र बेंदा का राजनितिक कैरियर 

जानकारी के अनुसार सेक्टर-14 निवासी पूर्व सासंद रामचंद्र बैंदा फतेहाबाद के खाबड़ा कलां गांव के रहने वाले थे. वे खनन कार्य के लिए फरीदाबाद आए थे। उसी समय उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली। 

रामचंद्र बेंदा ने 1996 में भाजपा की टिकट पर फरीदाबाद सीट से लोकसभा चुनाव जीता। 1998 और वर्ष 1999 में भी वो फरीदाबाद से सांसद बने थे। इसके बाद वर्ष 2004 और वर्ष 2009 में भी पार्टी ने उन्हें फरीदाबाद से ही टिकट दिया लेकिन वह दोनों चुनाव हार गए थे. इस प्रकार रहा था रामचंद्र बेंदा का राजनितिक कैरियर
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: