Followers

इसी महीने में देहरादून में बॉक्सिंग पंच लगाने को तैयार हैं फरीदाबाद के बॉक्सर सागर नर्वत

faridabad-boxer-sagar-narvat-ready-to-punch-boxing-championship-in-dehradun

फरीदाबाद, 13 जून: कई देशों में अपनी मुक्केबाजी से फरीदाबाद एवं भारत का नाम रोशन करने वाले भारत के मशहूर बॉक्सर सागर नर्वत देहरादून के पटेल नगर में बॉक्सिंग पञ्च लगाने के लिए कमर कास चुके हैं. 

जानकारी के अनुसार बॉक्सर सागर नर्वत और देहरादून के मुक्केबाज का मुकाबला पटेल नगर में 23 जून को शाम 6 बजे से खेला जाएगा. 

आपको बता दें कि इससे पहले बॉक्सर सागर नर्वत ने फिलीपिंस, आस्ट्रेलिया, थाईलैंड जैसे बड़े देशों में अपनी शानदार मुक्केबाजी से जलवा बिखेर चुके हैं. साथ ही दर्शकों को भी अपने मुरीद बना लिया है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: