फरीदाबाद, 11 जून: शहर के कपडा कॉलोनी से फांसी लगाकर मरने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार कपडा कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय ललित गौतम ने 80 हज़ार रुपये का क़र्ज़ चुकाने में नाकाम होने से दबाव में आकर फांसी लगाकर प्राण त्याग दिया.
ललित गौतम ने पास के ही रहने वाले राजबीर डागर से किसी काम के लिए ब्याज पर रुपये उधार लिए थे. राजबीर रुपये वापस लेने के लिए ललित पर दबाव बना रहा था. मूलधन के साथ ब्याज जुड़ने के कारण ललित पर 80 हजार रुपये कर्ज हो गया था.
आरोप है राजबीर डागर उधार ललित गौतम को चुकाने के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहा था.ललित गौतम प्रताड़ना की वजह से ललित काफी तनाव में था. शुक्रवार शाम को ललित ऊपर वाले कमरे में चला गया और किसी समय छत के कुंडे में रस्सी का फंदा डाल कर फांसी लगा ली.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाने के एएसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की माँ बिमला देवी की तहरीर पर राजबीर डागर के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है.
Post A Comment:
0 comments: