Followers

राज नर्सिंग होम में मरीज की मौत से परिजनों ने मचाया बवाल, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

ballabgarh-raj-nursing-home-doctors-accused-killed-patient-fever

फरीदाबाद, 11 जून: बल्लबगढ़ सेक्टर-3 इलाके में स्थित राज नर्सिंग होम के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा है जिनकी वजह से सामान्य बुखार से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार सेक्टर-3 स्थित राज नर्सिंग अस्पताल में 58 साल के व्यक्ति को समान्य बुखार पीड़ित अवस्था में रात को भर्ती किया गया था. जब व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गयी तो परिजनों से बात छुपाकर मृत अवस्था में दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. अस्पताल पहुँचने पर परिजनों को पता चला कि मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है.

जानकारी मिलने पर परिजन वापस अपने मृत मरीज को राज नर्सिंग अस्पताल लेकर पहुुंचे और ईलाज की फाईल मांगी लेकिन अस्पताल के डाक्टरों ने मृतक के ईलाज की फाईल तैयार ही नहीं की थी. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि मरीज को कौन सी दवाई दी थी.

डॉक्टरों की इस लापरवाही को देखकर सैंकडों लोग अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए. भीड़ एकत्रित देखकर डॉक्टर वहां से भाग निकले. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और अस्पताल के चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी.

सेक्टर-3 पुलिस चौकी के इंचार्ज मोहम्मद ईलयास ने बताया कि हंगामा कर रहे परिजनों ने राज नर्सिंग अस्पताल के डाक्टरों पर मरीज की हत्या का आरोप लगाया है, हमने मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी अस्पताल के डॉक्टरों पर कार्यवाही की जाएगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: