Followers

लड़की का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने व् उसके घर गोली चलाने वाले को CIA बडखल ने दबोचा

cia-badkhal-arrested-2-aaropi-against-viral-video-of-girl-on-social-media

फरीदाबाद, 13 जून: लगभग 13 दिन पहले कुछ दबंगों ने एक इंजीनियरिंग छात्रा का वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

जानकारी के अनुसार लड़की के घर सुलह करने गए आरोपियों ने फायरिंग करके वहां भी तोड़फोड़ मचा कर भाग निकले. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कल दो आरोपी को बड़खल क्राइम ब्रांच ने फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया हैं।

पकडे गए आरोपियों का विवरण 
1. अर्जुन ठाकुर ,निवासी भीकम कालोनी बल्लभगढ़
2. अमनजीत पुनिया निवासी सेक्टर-3  बल्लभगढ़ हैं.

बड़खल क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल छिल्लर का कहना हैं कि सूरजकुंड थाने में बीते 31 मई को दो मुकदमें दर्ज किए गए थे जिसमें एक मुकदमे भारतीय दंड सहिंता 509 व आईटी एक्ट तथा दूसरे मुकदमे में 148 149,323, 452, 427, 285,506 व आर्म एक्ट को दर्शाया गया था.

उनका कहना हैं पीड़ित छात्रा सेक्टर-21 की मार्किट में किसी कार्य से गई हुई थी तो वहां पर आरोपी अर्जुन ठाकुर व उसके साथियों ने धोखे उसकी अश्लील तस्बीर मोबाइल फोन से ले ली। छात्रा को बदनाम करने की नियत से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसके बाद छात्रा के परिजनों ने अर्जुन ठाकुर के खिलाफ अनखीर थाने में शिकायत दी. 

अर्जुन ठाकुर को पता लगते ही वह ग्रीन वैली में पीड़िता के घर पहुंच गया. वहां दोनों पक्षों के बीच पंचायत चल रही थी. इस बीच आरोपी अर्जुन ठाकुर अपने कई साथियों के साथ उनके निवास पर जम कर तोड़फोड़ कर दी जिसमें दो कारों व घर के शीशे बुरी तरह से तोड़ दिए और फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: