Followers

NHPC चौक के पास रोड पर खड़ी कार में अचानक लगी आग, ट्रैफिक पुलिस ने रोका बड़ा हादसा, वीडियो

fire-in-car-at-nhpc-chaouk-faridabad-13-6-2018-news

फरीदाबाद, 13 जून: शहर के सराय ख्वाजा मथुरा रोड पर अचानक खड़ी एक कार में आग लग गयी. गनीमत ये थी कि उस वक्त कार में कोई सवार नहीं था. 

कार में लगी आग को देखकर ट्रैफिक पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए आग पर काफी मशक्कत करने के बाद काबू प् लिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. आग इतनी भयानक थी. कि देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी. 

फिलहाल कार में आग लगने से किसी प्रकार का जानमाल का नुक्सान होने से पहले ट्रैफिक पुलिस ने आग पर काबू पा लिया है. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: