फरीदाबाद, 5 मई: फरीदाबाद में आस्था के नाम पर हो रहे अश्लील डांस को कवर करने गए एक निजी न्यूज़ चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट केशव ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले की ओल्ड फरीदाबाद के विधायक और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कड़ी निंदा की है.
मंत्री गोयल ने कहा आस्था के नाम पर यदि इस तरह का अश्लील डांस फरीदाबाद में चल रहा है तो भारतीय जनता पार्टी और हरियाणा सरकार इसे कतई भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने इस मामले में ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं तथा पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है।
आपको बता दें कि ओल्ड फरीदाबाद के बराही तालाब पर मशहूर बराही मेला लगा हुआ था, जिसमें आस्था के नाम पर अश्लील डांस भी किया जा रहा था। पत्रकार केशव ओल्ड फरीदाबाद में एसीपी सराय दफ्तर के सामने चल रहे इस अश्लील डांस को कवर करने के लिए पहुंचा था। लेकिन वहां कुछ गुंडों ने उनके साथ जबरदस्त मारपीट की। जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है.
Post A Comment:
0 comments: