पलवल, 16 अप्रैल: देश में इस समय उन्नाव और कठुआ रेप केस से कोहराम मचा हुआ है. लेकिन कुछ लोग अपनी आदतों से अब भी नहीं बाज आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक पलवल कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीसरी कक्षा में पढऩे वाली 7 वर्षीय बच्ची रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण सुबह लगभग 10 बजे अपने घर पर खेल रही थी.
इस दौरान लाईनपुरा मोहल्ला निवासी संदीप ने बच्ची को खेलने के बहाने अपने साथ घर से थोड़ी दूर सूनसान जगह ले गया। संदीप ने बच्ची के साथ गलत हरकते शुरु कर दी और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बच्ची द्वारा शोर मचाने पर संदीप किसी को बताने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
किसी तरह बच्ची रोती हुई घर पहुंची और आपबीती परिजनो को बताई, परिजनो ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीडि़ता महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी संदीप को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
Post A Comment:
0 comments: