फरीदाबाद, 16 अप्रैल: कल अभिनन्दन समारोह में तिगांव विधानसभा क्षेत्र पहुंचे इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला कांग्रेस पर जमकर बरसे
चौटाला ने कहा कि कांग्रेस तो जूतों में दाल बाँट रही है. कांग्रेस छह गुटों में बंटी हुई है, एक गुट भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है, तो एक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का उसके बाद शैलजा, सुरजेवाला, कैप्टन अजय, किरण चौधरी के गुट हैं। अब जनता सिर्फ इनेलो की ओर ही आशा भरी नजरों से देख रही है, क्योंकि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तभी सारे अधिकारी जनता के बीच जाते थे और लोगों के काम होते थे।
अभय चौटाला ने उमेश भाटी और उनके नेतृत्व में शामिल हुए अन्य लोगों का इनेलो में शामिल होने पर स्वागत किया और कहा कि सभी लोगों को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस जनसभा को तिगांव इनेलो अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने भी संबोधित किया और जिले में व्याप्त समस्याओं पर सरकार को घेरा। इस अवसर पर उमेश भाटी ने तलवार भेंट कर अभय चौटाला का अभिनंदन किया।
Post A Comment:
0 comments: