फरीदाबाद, 16 अप्रैल: शनिवार देर रात शहर के सेक्टर-12 में स्थित एसआरएस शापिंग मॉल के बाहर दो युवकों ने कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी.
बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले दोनों युवक शराब के नशे में थे फायरिंग के दौरान मॉल से निकल रहे लोगों और सामने रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने नशे में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग की. गिरफ्तार किये गए दोनों युवकों का नाम भगवत प्रसाद निवासी पन्हेड़ा खुर्द और महेंद्र निवासी अटवा पलवल हैं। दोनों कार में सवार होकर मॉल में पहुंचे थे। मामले की जाँच की जा रही है.
Post A Comment:
0 comments: